Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, मिलेगा 15 से 17 हजार रुपए वेतन

जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक  आयोजित होंगे परिसर साक्षात्कार 

चंबा। अगर आप रोजगार की तलाश में है और रोजगार पाना चहाते तो यह खबर आपके काम की है। दरसल  जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिसमें एस आई एस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर की निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को हिमाचल और चडीगढ़ में भरा जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 19 दिसंबर को  उप रोजगार कार्यालय चुवाडी, 20 दिसंबर को पंचायत घर बनीखेत व 21 दिसंबर को  उप रोजगार कार्यालय तीसा के परिसर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक तथा आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच या इससे  अधिक तथा न्यूनतम वजन 55 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए।

उन्होंने बताया  चयनित युवाओं को एक माह  के प्रशिक्षण के पश्चात् 15  से 17 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार  विभाग की वेबसाइट www.eemis.hp.nic.in  पर पंजीकरण करना सुनिश्चित बनाए।

साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।