शिमला। हिमाचल में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 200 पद भरें जाएंगे। इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
मेडिकल ऑफिसर के इन पदों के के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकतें है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की Wbsite. www.hppsc.hp.gov.in पर भी लॉगिन कर सकते हैं।
पूरी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य श्रेणी के लिए 600 रुपये व अनारक्षित बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के पुरुष उम्मीदवार तथा हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों से संबंधित भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार के लिए शुल्क 150 रहेगा। वही महिला अभ्यर्थियों व भूतपूर्व सैनिकों से कोई भी शुल्क नहीं रहेगा।
य़ह भी पढेंः विभिन्न श्रेणियों के 187 पदों के लिए करें आवेदन, क्लर्क ,स्टेनोग्राफर, ड्राइवर सहित भरे जाएंगे चपरासी के पद