शिमला: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने आज यहां बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा 21 और 22 अगस्त 2023 को सुरक्षा गार्ड के 150 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे सुरक्षा गार्ड के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में साक्षात्कार लिए जाएगें तथा 22 अगस्त को सब रोजगार कार्यालय सुन्नी में प्रातः 10ः30 बजे साक्षात्कार आयोजित किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि इन 150 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है और आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो या उससे अधिक होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से अपने दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।